श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2021। लोकतांत्रिक पद पर निर्वाचित प्रतिनिधि को निलंबित कर तानाशाह कांग्रेस सरकार ने ये विनाशकारी कदम उठाया है। ये बात भाजपा देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कही। उनके निर्देश पर पूरे जिले के देहात मंडलों पर मंगलवार को भाजपा ने जबरदस्त नारेबाजी के साथ सरकार के इस फैसले का विरोध किया। श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में ने जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को अलोकतांत्रिक तरीक़े से बर्खास्त करने का पुरजोर विरोध प्रकट किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, वाइस चैयरमेन बंशीधर सुथार, हेमनाथ जाखड़, जगदीश गुर्जर, भवानी प्रकाश, तोलाराम मारू, विक्रम सिंह, गोपाल प्रजापत, महेन्द्र सिंह, हेमराज बरड़िया सहित अनेक पार्षद शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में तख्तियों पर नारे लिखकर, हाथ एवं माथे पर काली पट्टी बांधकर गहलोत सरकार की तानाशाही का विरोध जताया।
मोमासर मंडल पर विरोध प्रदर्शन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पवन सैनी ने बताया कि भाजपा मोमासर मंडल के द्वारा पंचायत मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व सरकार के अलोकतांत्रिक फैसले का खुलकर विरोध जताया। मेयर डॉ.
सोम्या गुर्जर सहित पार्षदों को शीघ्र बहाल करने की मांग की। यहां पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुभाष कमलिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बनवारी लाल मेघवाल, भाजयुमो मोमासर मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन सैनी, भंवरलाल गोदारा, हरचंद ढबास, धनराज सोनी, श्रवण भारद्वाज, सुनील प्रजापत, मुनीराम दर्जी, चनणाराम सुथार आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।