





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2021। पांच माह से तनख्वाह नहीं मिलने से परेशान बिजली विभाग की सहायक कंपनी के ठेका कर्मचारी प्रदर्शन कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग के गेट पर ताला जड़ दिया व लगातार नारेबाजी करते हुए ये कर्मचारी उपखंड कार्यालय पहुंचे है। क्षेत्र के सभी जीएसएस पर बिजली व्यवस्था संभालने वाले ये कर्मचारी अपनी ठेकेदार कम्पनी से तुरंत वेतन दिलवाने की मांग कर रहें है। इन कर्मचारियों ने बताया कि हम जीएसएस बंद कर आ गए है और सरकारी कर्मचारियों ने जीएसएस पर पहुंच कर बिजली आपूर्ति को संभाला है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग उनका मानसिक व शारीरिक शोषण कर रहा है तथा अब उन्हें शीघ्र 5 माह का बकाया वेतन दिया जाए। ये विरोध जताने व ज्ञापन देने उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे। बता देवें ये लगातार अपने वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए संघर्ष कर रहें है। इस दौरान किसान नेता पूनमचंद नैण भी इनके साथ रहें व इनकी मांगे पूरी करने की बात कही। अशोक बाना, विजय धालोर, ओमप्रकाश बाना सहित सभी कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। विभाग के एईएन सुरेश भार्गव ने बताया कि सभी जेईएन को निर्देश दे दिए गए है कि बिजली आपूर्ति दुरस्त रखी जाए। निगम के कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी जीएसएस के करीब 70 कार्मिक उपखंड कार्यालय पहुंचे व शीघ्र वेतन दिलवाने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान ठेके कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान नेता पूनमचंद नैण सहित विरोध प्रदर्शन किया कार्मिकों ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा कार्मिकों ने।