श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2021। मंगलवार शाम माली परिवार पर कहर टूट पड़ा और कालू बास श्मशान में एक साथ 5 अर्थियां जली तो जिसने सुना उसका ही ह्रदय चीत्कार उठा। मौहल्ले में जिस परिवार के स्नेह और प्रेम की मिसालें दी जाती थी वो हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। बीकानेर में भर्ती लालचंद माली (60), पत्नी मैनादेवी (58) छोटे भाई हरिप्रसाद की पत्नी गायत्री देवी(48) बेटा अतुल (21) व विदेश में रहने वाले किशोर की पत्नी 7 बेटियों को छोड़ कर संसार से विदा हो गई। सात बेटियों में सबसे छोटी मात्र 2 वर्षीय बालिका मां को तलाश रही है। दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र के हर आम से लेकर खास तक की आंखे रो पड़ी और नियति से कुछ तो रहम करने की बात सभी कह रहे है। मंगलवार शाम को जब एक के बाद एक शव एम्बुलेंस से पहुंचे तो पूरा मौहल्ला परिजनों के क्रंदन से थर्रा उठा। हर कोई दिवंगत आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना कर रहा है तो उनके परिजनों को इस दुःखों के पहाड़ को सहने की शक्ति देने अरदास भी ईश्वर से कर रहें है। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, राष्ट्रीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है। नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी ने सभी परिषद सदस्यों की ओर से तथा सेवा परमोधर्म संघ द्वारा भी संवेदनाएं प्रकट की गई है। आज हर नुक्कड़, हर गली और घर में काल के इस कठोर प्रहार की चर्चा है और हर कोई शोक ही प्रकट कर रहा है।



