श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनावों में भाजपा जहां पिछले 50 वर्षों से पालिका बोर्ड पर अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जी जान लगा रही है वहीं विकास मंच, आरएलपी, बसपा एवं प्रत्येक वार्ड में भाजपा के संभावित बागियों के कारण कांग्रेस इस बार इतिहास बदलने का सुनहरा मौका मान रही है। पालिका चुनावों के रण में आज सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है एवं वार्डों के लिए नामांकन दाखिल करना प्रारंभ हो गया है। सोमवार को नामांकन के पहले दिन कांग्रेस द्वारा दो नामांकन दाखिल करवा दिए गए है। कांग्रेस के नेता संजय करनाणी इस बार वार्ड नम्बर 19 से मैदान में है जहां उनकी मां कमला देवी पत्नी सत्यनारायण करनाणी का नामांकन दाखिल करवाया गया है। इसी प्रकार वार्ड 21 में कांग्रेसी नेता रामलाल जाट के पुत्र अभिषेक का नामांकन दाखिल करवा दिया गया है। दोनों ने नामांकन कांग्रेस की टिकट पर भर दिए और मैदान में उतर गए है। कांग्रेस द्वारा जहां नामाकंन दाखिल करवाने कर प्रचार शुरू कर दिया गया है वहीं भाजपा नेता अभी भी वार्डों में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे है। भाजपा शहर मंडल महामंत्री प्रदीप जोशी ने बताया कि अभी तक 40 वार्डों के लिए 90 से अधिक आवेदन आ चुके है एवं आवेदन आना जारी है। विदित रहे कि कस्बे में भाजपा के पक्ष में मतदाताओं का रूझान रहने के कारण भाजपा के हर वार्ड में दो से लेकर सात दावेदार तक सामने आ रहे है एवं भाजपा नेता आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे है। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रभारी पूर्व विधायक अशोक नागपाल एवं संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक सहित पार्टी के सभी नेता वार्डों में बैठकें लेकर एकजुटता एवं पार्टी के प्रति सर्मपण भावों की अपील कर रहे है।