श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2021। गांव मोमासर में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर आज भोमिया जी मंदिर में युवाओं ने दीप जला कर स्वामी विवेकानंद को याद किया और राष्ट्रहित में कार्य करने का प्रण लिया। वक्ताओं द्वारा विवेकानंद को पुष्पाजंलि देते हुए उनकी जीवन यात्रा के शिकागो सम्मेलन के वृतांत की चर्चा की गई तो उपस्थित युवाओं ने राष्ट्र गौरव का अनुभव किया। आयोजित सभा में एबीवीपी मोमासर इकाई का गठन किया गया जिसमें संयोजक की जिम्मेदारी अमित कुमार नायक को सौंपी गई है। सहसंयोजक का पद जयकिशन प्रजापत, इकाई मंत्री अशोक सुथार, इकाई सहमंत्री सुरेन्द्र मेघवाल, छात्रा प्रमुख धापू नाई, सहप्रमुख स्वाति शर्मा को संगठन को मजबूत करने व छात्रहितों में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मोमासर इकाई प्रभारी पवन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा में उपस्थित युवाओं का सीताराम सुथार, ओमप्रकाश नायक, बाबूलाल गर्ग ने मार्गदर्शन किया व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। इस दौरान आयोजन में परिषद के ओम बाफना, सांवरमल शर्मा, हरचंद ढबास, लुणाराम नाई, बजरंगलाल प्रजापत, बनवारीलाल कुमावत, पीयूष नाई, जीतेन्द्र मेघवाल, अरविन्द नुनिया, विष्णु सुथार, ओमप्रकाश बावरी, कुशलाराम बावरी, रोहन शर्मा, बाबूलाल शर्मा शामिल रहे।