May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2022। राज्य में गहलोत सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है। बढ़ते अपराधों और बिजली कटौती, ग्रामीण व शहरी इलाकों में पेयजल संकट, पशु चारे की भारी किल्लत, दिनोदिन बढ़ती महंगाई से आमजन बुरी तरह से त्रस्त हो गया है। ये बात कही भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ में किए गए हल्ला बोल प्रदर्शन में। सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जनता बिजली पानी चारे के लिए बुरी तरह से परेशान है और किसान नेता होने का दम भरने वाले नेताओं ने कोरी राजनीति की है और जनता की राहत के लिए कोई कार्य नहीं कर रहें है। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हल्ला बोल प्रदर्शन में भाग लिया तथा कार्यालय से हाथों में बेनर तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए मुख्य बाजार से उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां प्रशासन को ज्ञापन देते हुए व्यवस्था विरोध जताया।

ये रहें शामिल, जताया जोरदार विरोध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हल्ला बोल प्रदर्शन में क्षेत्र के सभी भाजपाइयों ने भाग लेते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल सुथार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर, बजरंगलाल सारस्वत, रामनिवास महिया, मदनदास स्वामी, शिव स्वामी, हेमनाथ जाखड़, गिरधारीलाल गोदारा, मोहनलाल कुलड़िया, रामलाल ज्याणी, प्रदीप सारस्वत, भवानी पाइवाल, रोशन छिम्पा, पवन स्वामी सूडसर, सुभाष कमलिया, रामनिवास सांवतसर, रेवंतराम सारस्वत, विक्रम सिंह सत्तासर, जीतू सैनी, सुरेन्द्र स्वामी, बजरंगलाल प्रजापत, अरविंद चारण, महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी, विनोद गुंसाई, जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण नाई, पवन उपाध्याय, विक्रम शेखावत, लोकेश जांगिड़, गोपाल प्रजापत, हेमराज बरड़िया, महेन्द्र राजपूत, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश सोनी, ओम नाथ सिद्ध, संतोष बोहरा, फूसाराम पारीक, भींयाराम सिद्ध, मूलाराम, दिलीप पंचारिया, जनकदास धर्मास, धनराज सोनी इंदपालसर, पूर्व सरपंच श्रवण राजेडू, मदनलाल शर्मा, पूर्व सरपंच श्रवण बरजांगसर, रामचन्द्र नाथ, जगदीश पारीक पूनरासर, मोहननाथ सिद्ध बेनिसर, उत्तमनाथ सिद्ध, महेंद्र सिंह लखासर, राजू तोलियासर, ओम प्रकाश नाई जैतासर, अर्जुनराम शर्मा, गणेश आचार्य, राजेश शर्मा, सांवरमल शर्मा, मूलनाथ सिद्ध, भंवर लाल स्वामी,
ओम सिंह, किशन पुरी, भवानी सिंह, योगेश शर्मा, विजय सिंह, मुदित भादानी सहित अनेक कार्यकर्ताओं शामिल रहें व राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारे बाजी करते हुए उपखंड कार्यालय का घेराव किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा ने जमकर की नारेबाजी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड कार्यालय में दिया ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!