April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2022। सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा व मंत्री सुभाष गर्ग से क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया ने मुलाकात की। मीणा से ट्रोमा सेंटर की क्षेत्र में जरूरत और लगातार हो रही दुर्घटनाओं की चर्चा की। महिया ने मंत्री सुभाष गर्ग से मुलाक़ात कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवो के राजकीय आयुर्वेद औषधालयों में आयुर्वेद चिकित्सकों व कंपाउण्डरों के रिक्त पद भरने की मांग की। दोनों मंत्रियों ने विधायक को सभी कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया। महिया ने आयुर्वेद विभाग की अन्य मांगो के पत्र भी सौंपे। विधायक महिया ने जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाक़ात करके पेयजल संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। विधायक ने गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ख़राब ट्यूबवेलों के दुरुस्तीकरण के लिए सबमर्सिबल पंप सेटों की स्वीकृति देने की बात कह तथा नए ट्यूबवेलों की स्वीकृति देने की भी मांग की।जिस पर जलदाय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!