महाविद्यालय की फीस जमा आज अंतिम दिन, नहीं तो प्रवेश रद्द….. जाने पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आज फीस जमा कराने का अंतिम दिन है। द्वितीय वर्ष प्रवेश प्रभारी श्रीमती अंजू सांगवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत बी.ए. द्वितीय वर्ष की फीस ई-मित्र द्वारा जमा करवाने की अंतिम तारीख आज 31 जुलाई को है। अतः जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फीस जमा नही करवाई है वे 31 जुलाई को अनिवार्य रूप से फीस जमा करवा दें अन्यथा उन छात्रों का प्रवेश निरस्त हो जाएगा।