October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार करने, ग्रेड पे 3600 करने, ए.सी.पी. 7,14,21,28,32 की सेवा अवधि पर पदोन्नती का वेतनमान देने, कोटा व सवाईमाधोपुर संभाग में नो वर्क नो पे के आदेश निरस्त कर पटवारियों को वेतन देने की तीन सूत्रीय मांगो को लेकर आज क्षेत्र के पटवारियों ने राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पटवारियों ने रोषपूर्वक ईच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी। पटवार संघ ने 28 अप्रैल 2018 को सरकार व संघ में हुए समझोते को लागू करने की मांग की है। बता देवें राज्य भर में 19 माह से पटवारियों द्वारा विभिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन व आंदोलन किए जा है। सभी पटवारियों द्वारा जनवरी माह से लगातार पटवार घर का बहिष्कार चल रहा है। ज्ञापन में पटवारियों ने कहा कि इससे किसानो व आमजन में भी सरकार के प्रति रोष भर गया है। ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया व इस दौरान उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ के शाखाध्यक्ष सीताराम नाई सहित पटवारी हरिराम सारण, शंकरलाल जाखड़, राकेश बिजारणियां आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!