May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2022। मळमास के माह में क्षेत्र में लगातार धार्मिक आयोजन हो रहे है। कस्बे के वार्ड 36-37 के निवासियों द्वारा मोहल्ले में सामूहिक रूप से सात दिवसीय भागवत कथा आयोजित करवाई जा रही है एवं कथा की शुरूआत शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुई। आयोजन में कथावाचन ऋषिकेश से आए संत नारायणदास महाराज करेगें। कलश यात्रा कालूबास के झंवरो के मन्दिर से शरू होकर कथास्थल मरुधर वाटर सप्लायर के पास नोहरे तक पहुंची। यात्रा में मोहल्लेवासियों ने भाग लिया एवं मंगलगीत गाए। इस दौरान पीयूष मल्ल, विक्की माली, अशोक राजपुरोहित, अशोक झाबक, हितेश झाबक, शुभम बोथरा, राकेश मूंधड़ा, संजय शर्मा सहित कई मोहल्ले के कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
गांव बाना में कलश यात्रा से शुरू होगा सात दिवसीय धर्मानुष्ठान, श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर देखें लाईव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2022। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बाना में भगवानाराम कड़ेल परिवार द्वारा सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शनिवार को सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। शंकरलाल, ओमप्रकाश, हरिकिशन, भागीरथ सोनी द्वारा आयोजित करवाई जा रहे इस अनुष्ठान में सात दिवसीय भागवत कथा, नानी बाई का मायरा एवं भजन संध्या, सजीव झांकियों का मंचन आदि आयोजित होगें। शनिवार को सुबह 9.30 बजे गांव के मंदिर से कलश यात्रा रवाना होगी एवं दोपहर 12.15 बजे से सांय 4.15 बजे तक दंडी स्वामी संत रामानंदतीर्थ महाराज द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। सायं 7.30 बजे से 10 बजे तक नानी बाई का मायरा वाचन राधेकिशोरी द्वारा किया जाएगा एवं पंडित कैलाश सारस्वत द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस आयोजन का श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर लाईव प्रसारण किया जाएगा एवं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से आयोजन में आने जाने के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन में जाने के लिए कस्बे के घासमंडी शनि मंदिर से सुबह 11 बजे एवं पानी की टंकी स्टेशन रोड़ से सुबह 11.15 बजे बस रवाना होगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झंवरो के मंदिर से कताया स्थल तक सम्मान के साथ लाया गया भागवत कथा को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के कालुबास में मोहल्लेवासियों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित करवाई जा रही भागवत कलश यात्रा से हुई शुरू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!