



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जनवरी 2022। जनवरी के पहले सप्ताह में जमकर हुई बरसात से किसान प्रसन्न है और क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। आज दिन हल्के कोहरे में निकला और बादल छाए रहें हालांकि दोपहर में सूरज देव ने भी दर्शन देकर तापमान बढ़ाया। नागरिक गर्म कपड़े लादे घरों में दुबके नजर आए और खेतों में दिनभर अलाव जलाकर रखें गए। कस्बे की सड़कें शाम होते ही सूनसान हो गई और कहीं कहीं गलियों में हथाई करते लोगों ने आग जलाकर सर्दी भगाने का प्रयास किया। इस बरसात से चना, गेहूं, सरसों, इसबगोल की फसलों को खास फायदा होने की उम्मीद किसान जता रहें है। किसान ख्यालीराम महावर, भैराराम सारस्वत, मोटाराम जाखड़, रामचंद्र मेघवाल ने बताया कि मौसम फसलों के अनुकूल है। बता देवें कल तक मौसम साफ होने की उम्मीद है वहीं एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।




