श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को अप्रैल मई के बकाया बिजली बिल 25 जून तक एकमुश्त जमा कराने पर विलंब शुल्क में छूट की राहत दी है। ये छूट 20 हजार रुपए प्रति बिल से कम राशि वालों को मिलेगी और घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक, कृषि सहित अन्य सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी। बकाया बिल पर 25 जून तक किसी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। राजस्थान डिस्कॉम के चेयरमैन दिनेश कुमार ने इसे लेकर सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।