आग से जला आशियाना, रुपये-पैसे, गहने-कपड़े सहित सामान जलकर राख हुआ, देखें फ़ोटो सहित पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। क्षेत्र के गांव मोमासर में रमजान खान पुत्र फुले खान के घर में बने झोंपड़े में आग लग गई जिससे घरेलू सामान सहित पहनने ओढ़ने के कपड़े सहित नगदी रुपए गहने, बर्तन, खाने पीने का सामान भी जलकर खाख हो गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है और रमजान के परिवार को इसमें खासा नुकसान हो गया है। हल्का पटवारी मोमासर चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमजान के घर लगी आग में सामान सहित झोंपड़ा जलकर राख हो गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आग की लपटों में नगदी, कागजात, गहने जलने से रमजान के परिवार को खासा नुकसान हुआ है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आग लगने के बाद मलबे से कपड़े गहने समेटता ग्रामीण।