श्री डूंगरगढ़ टाइम्स में दिनांक 3 जून 2021 को शीर्षक “ये समाज ध्यान देवें, वेक्सिनेशन के लिए आगे आएं” से प्रकाशित समाचार का उद्देश्य किसी भी समाज, समुदाय व धर्म की भावनाओं को आहत करना नहीं है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए अत्यावश्यक वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान और नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए यह समाचार प्रकाशित किया गया था। फिर भी इस समाचार से किसी समाज, समुदाय व धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम इसके लिए खेद प्रकट करते हैं। हमारी सदभावना यही है कि सभी समाज, समुदाय पूर्णतया स्वस्थ एंव सुरक्षित रहें। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी पाठकों से अपील करता है कि शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए।