April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए कस्बे के युवाओं ने श्रीश्याम गौ सेवा समिति के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। ग्रुप में 257 सदस्यों ने सदस्यता ले ली है और प्रतिमाह 100 रुपए गौसेवा के लिए ग्रुप संचालकों को दिए जाएंगे और इस राशि का उपयोग गौसेवार्थ किया जाएगा। ग्रुप सदस्य दीपक पांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मात्र 100 रुपए पूरे ग्रुप सदस्य प्रतिमाह सहयोग करेंगे जिससे 25 हजार रुपए एकत्र होंगे और इससे बेसहारा गौवंश के चारे की व्यवस्था की जाएगी। ग्रुप द्वारा मुख्यतः पारासर मंदिर के पास सेवाएं दी जाएगी तथा अन्य स्थानों के लिए भी सेवा कार्य में विस्तार दिया जाएगा। युवाओं द्वारा लिए गए सेवा के इस संकल्प से अनेक युवा प्रेरित हो सकेंगे। इस ग्रुप का संचालन युवा गोपीकिशन पांडिया, दीपक पांडिया, श्रीकिशन जोशी, अरुण जोशी, श्रवण सारण, वासुदेव जोशी, जयदयाल सारण करेंगे। बता देवें की युवा वर्ग एक नई पहल करते हुए अगर इस तरह से अपने मौहल्ले या अपनी गलियों के ग्रुप बना लेवें तो बेसहारा गौवंश को भूखा नहीं रहना पड़ेगा। कस्बे में इस प्रेरणीय पहल की सराहना चारों ओर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!