श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2021। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखकर नागरिकों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सरकारी अस्पताल के सामने आपणो गांव सेवा समिति द्वारा काढा पिलाया जाएगा। समिति के मदन सोनी ने बताया कि डेंगू रोगियों सहित नागरिकों को निःशुल्क काढ़ा वितरित किया जाएगा। बता देवें आज ही श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में सीबीसी जांच प्रारंभ हुई है व 230 जांचे की गई। अस्पताल प्रबंधक डॉ. एस.के. बिहाणी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में साफ सफाई का ध्यान रखें व बिल्कुल घबराएं नहीं। बिहाणी ने कहा कि अधिकांश मरीज वायरल से ही पीड़ित हो रहें है। समय पर इलाज लेवें व बच्चे के बीमार होने पर माता पिता उन्हें स्कूल नहीं भेजें।