March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अक्टूबर 2021। देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी में श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर की अंडर-17 की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला जीत लिया है। छात्राओं ने खाजूवाला की 8 केवाईडी टीम को कांटे की टक्कर में 1-0 से हराया। छात्राओं की इस जीत से गांव में जश्न का माहौल है और ग्रामीणों ने ईचरज देवी पटावरी राबाउमावि की पीटीआई शिक्षिका संतोष शेखावत, टीम प्रभारी जयश्री, टीम के ट्रेनर नेशनल हॉकी प्लेयर अजय सिंह, कप्तान कृष्णा प्रजापत को फोन करके बधाईयां दी। गांव की पूर्व हॉकी टीम की खिलाड़ी रही युवतियां राजू, चंदा, प्ररेणा, सुमित्रा भी टीम का हौसला बढ़ाने बीकानेर सार्दुल स्पोटर्स स्कूल के मैदान पर पहुंची। गांव से कई युवा भी मैच देखने व टीम को चीयर करने पहुंचे। खेल प्रभारी संतोष शेखावत ने बताया कि फाइनल मुकाबले में मोमासर 17 वर्षीय छात्रा टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय शिक्षण संस्थान 8 KYD 32 हेड को 1-0 से हराया। शेखावत ने बताया की निर्धारित समय मे दोनों टीमें कोई गोल नही कर पाई। इसके बाद पहले टाई में भी दोनो टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरे टाई में मोमासर की टीम 1-0 से आगे होकर विजयी हुई। फाइनल जितने पर मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती, उपसरपंच जुगराज संचेती, वार्ड पंच- गोपाल गोदारा, विधाधर शर्मा, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, पवन सैनी, अर्जुन बाल्मीकि, बनवारी स्वामी, गिरधारी खटीक, मनोज संचेती, प्रभु गोदारा, नानुराम नाई, मालाराम सिंवल, मनफूल गोदारा, गजानंद प्रजापत, सीताराम सुथार, बाबूलाल गर्ग, सुनील नायक, कानाराम बावरी, भागुराम मेघवाल, जगदीश बेरा, आसुराम नेण, शंकर गोदारा सहित ग्रामीणों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी व एक स्वर में कहा कि पूरे गांव का नाम रोशन करने कर बालिकाओं ने हमें गौरवान्वित किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर से फाइनल मैच देखने पूर्व हॉकी खिलाड़ी छात्र, छात्राएं भी पहुंची।
डूंगरगढ़ टाइम्स। हॉकी में मोमासर की छात्राओं ने बीकानेर जीता, गांव में खुशी की लहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!