April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2022। क्षेत्र में बस संचालकों को बसों की छतों पर सवारियां नहीं बिठाने को लेकर जागरूकता का प्रयास प्रशासन किया परंतु उसका कोई परिणाम नजर नहीं आया है। बस संचालकों का अभी भी बसों में बेतरतीब ढंग से सवारियां भरने के बाद उन्हें बस की छत पर बिठाना जारी है। आज अलसुबह हुई बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर ने क्षेत्र वासियों की नींद उड़ा दी है और दुर्घटना के कुछ ही देर बाद गांवो के रूटों पर दौड़ती ऑवरलोड बसों के नजारे भी नजर आ रहें है। जानमाल गवाने का कोई खौफ नहीं है और ऑवरलोड ही नहीं ऑवरस्पीड में दौड़ती ये बसें कभी भी किसी अनहोनी की सूचना दे सकती है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढती दुघर्टनाओं को देखते हुए शनिवार को ही संभागीय आयुक्त ने इन पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए थे। थानाधिकारी की अगुवाई में सोमवार को ऑवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई भी की गई। परंतु ये बसें बेखौफ दौड़ रही है। श्रीडूंगरगढ़ से नोखा वाया सोनियासर मिठिया बस के हालात घोर लापरवाही भरे नजर आए है। क्षेत्र में कस्बे के नीकटवर्ती गांव जेतासर में भी एक स्कूल बस घोर लापरवाही नजर आई है। स्कूल बस के पीछे का पूरा शीशा गायब है और ग्रामीण रूटों पर बच्चे भर कर दौड़ती ये बस नोनिहलों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल बस में पीछे का शीशा गायब, नोनिहलों की सुरक्षा के साथ हो रहा है खिलवाड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बस की छत पर भरे यात्री।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से नोखा जाने वाली बस में अंदर ऊपर भरी सवारियां

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महंगी पड़ सकती है ये लापरवाही, बच्चे बुजुर्ग युवा चढ़े है छत पर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!