श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मई 2020। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर शाम ऐलान किया कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओ का जल्द आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को समूचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गये है। इन परीक्षाओं का टाइमटेबल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। ये परीक्षाएं 15 जून के आस पास प्रारम्भ करवाएं जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। शिक्षा विभाग को कोरोना में जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है। जिन स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर चल रहे है उनमें साफ सफाई करवा कर सेनेटाईज किया जाएगा।