दाेस्त ने निकाले चैक, बैंक में करवाए बाऊंस, धाेखाधड़ी का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के निवासी अमित मित्तल ने कस्बे के ही निवासी उमाशंकर माेदी के खिलाफ उसके बैग से हस्ताक्षर किए हुए चैक चुराने एवं उसे बैंक में लगा कर बाऊंस करवाते हुए धाेखाधड़ी करने का आराेप लगाया है। अमित मित्तल ने इस संबध में जरिए काेर्ट इस्तगासे से अपना मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस काे बताया कि वह संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव साेसायटी में एजेंट के रूप में कार्य करता था एवं इसी दाैरान वह अपने बैग में चैक रखा करता था। कार्य करने के दाैरान उसके दाे चैक गुम हाे गए थे एवं उसने चैक गुम हाेने की सूचना बैंक प्रबंधक काे भी दी थी व ऑनलाइन गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। अब उसे पता चला की उसके बैग से यह चैक कस्बे के वार्ड 6 निवासी उमाशंकर माेदी ने निकाल लिए थे एवं 1.5 लाख रुपए भर कर अपने खाते में लगा कर बाऊंस भी करवा लिए। आरोपी द्वारा अब उसे चैक बाउंस का नॉटिस जरिए वकील मिला ताे उसे पता चला कि आरोपी ने उसके बैग से चैक निकाल कर उसके साथ धाेखाधड़ी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई लालबहादुर मीणा के सुपुर्द की है।