September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। मंगलवार को आज आग ने एक ओर गरीब किसान का आशियाना उजाड़ दिया। गांव उदरासर में भगाराम मेघवाल 20 वर्षों से खेत में ही ढाणी बना कर रहता है और आज ढाणी में लगी आग में उसकी बसी बसाई गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। आग में 3 बकरी, 2 भेड़, 2 क्विंटल मोठ, 1 कट्टा बाजरा, बिस्तर, कपड़े, तो जल कर खाख हुए ही भागराम ने अपनी पुत्री के इलाज के लिए 60 हजार नगद की व्यवस्था की वह भी जल गए। भागराम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और वे अपनी किस्मत को कोस रही है। उसे बेटी के रीढ़ की हड्डी के पास हुई गांठ के बीकानेर में चल रहे इलाज की फिक्र के साथ ही शाम के भोजन की, पहनने ओढ़ने सोने की, छत की फिक्र ने बैचेन कर दिया है। मौके पर पहुंचे बीएलओ दुलदास स्वामी ने बताया कि परिवार किसी कार्य से गांव में अपने भाई के यहां गया था और पीछे से आग लग गयी। वहीं पास ही बकरियां चराने गई एक बालिका ने दौड़ कर गांव में सूचना दी। ग्रामीण व भागराम खेत में पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। एक भैंस व गाय रस्सी तुड़वा कर छपरे से निकल जाने के कारण बच गए। सरपंच किसनाराम गोदारा मौके पर पहुंचे है व प्रशासन को सूचना दी है। सरपंच ने गरीब किसान के नुकसान का जायजा लेकर उसे मुआवजा देने की मांग भी की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण टैंकर लेकर पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेटी के इलाज के लिए रखें 60 हजार नगद, बकरियां, भेड़ें, घरेलू सामान जलकर खाख हो गया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान के नाम पर परिवार के पास यही बचा है और भागराम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!