पांच महीने से तनख्वाह नहीं, अधिकारी बेपरवाह, की तालाबंदी, लगाए नारे, हुआ समाधान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। क्षेत्र में विद्युत विभाग की रीढ़ की हड्डी बन कर कार्य कर रहें जीएसएस संचालक संविदा कर्मचारी गत पांच माह से तनख्वाह नहीं मिलने से खासे परेशान है लेकिन इनकी परेशानी के लिए विभाग द्वारा काेई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही थी। इन्हें हर बार यही कह कर टाला जा रहा था कि संबधित ठेकेदार फर्म से भुगतान मांगा जाए। ऐसे में लगातार मांग उठाते उठाते जीएसएस संचालन कार्मिक परेशान हाे गए थे एवं ऐसे में मंगलवार काे क्षेत्र के जीएसएस पर नियुक्त ऑपरेटर ने सामूहिक रूप से अधिक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया। इन संविदा कार्मिकाें की अगुवाई करते हुए आरएलपी नेता विवेक माचरा ने समस्या का समाधान नहीं हाेने पर अधिक्षण अभियंता कार्यालय में अभियंता सहित अन्य कार्मिकाें काे अंदर बंद कर बाहर से ताला दे दिया एवं जम कर नारेबाजी की। बाद में अधिक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज वार्ता के लिए बाहर एवं ज्ञापन लेते हुए संबधित ठेकेदार कम्पनी से भी बात की। अधिक्षण अभियंता ने बुधवार तक ही सभी काे भुगतान करवा देने का आश्वासन दिया ताे ताला खाेला गया। डाक्टर विवेक माचरा ने बताया कि गत 1 जनवरी से इन ऑपरेटराें काे सैलेरी नहीं दी गई है एवं संबधित कम्पनी द्वारा तीन ऑपरेटराें के कार्य भार के स्थान पर एक जने काे ही रखा जा रहा है। और ग्रामीण क्षेत्राें में हर घर तक बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी भी इन्ही ऑपरेटराें द्वारा 24 घंटे निभाई जा रही है। पांच माह से सैलेरी नहीं देने के कारण अब इन लाेगाें के समक्ष अपने राशन पानी की व्यवस्था भी नहीं हाे पा रही है व इनका शाेषण किया जा रहा है। क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति काे शाेषण सहन नहीं किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरएलपी नेता विवेक माचरा की अगुवाई में संविदाकर्मियों ने की तालाबंदी, प्रदर्शन, मांगा हक।