... मौसम में बदलाव, श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में फिर बढ़ेगी ठण्ड, देखें तहसील के गांवों से रिपोर्ट। – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
background - 2020-01-06T121328.446

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जनवरी 2020। पिछले दो दिन क्षेत्र में नागरिकों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की परन्तु आज मौसम ने फिर करवट ली और आसमान में छाए बादलों ने ठंड का एहसास करवाया। तहसील के गांवों में भी बादल छाए है। मौसम विभाग ने छह और सात जनवरी को बारिश की चेतावनी दी है। पूरे बीकानेर संभाग में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। लिहाजा आने वाले एक-दो दिनों में बादलवाही, बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश होने की संभावना है। गंगानगर में तेज बरसात आज सुबह प्रारम्भ हो गई है। मौसम विभाग ने छह जनवरी को चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर जिले में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

श्रीडूूंगरगढ टाइम्स। मोमासर गांव में सुबह 12 बजे बादल छा रहे है।

बच्चों का ख्याल रखें
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। क्षेत्र में जुकाम, खाँसी, निमोनिया के मरीज लगातार बढ रहें है। अस्पतालों में इनकी संख्या बढ रही है ऐसे में डॉ एल. डी. जोशी ने जिन बच्चों की ये पहली सर्दी है उनका विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी है। उन्होनें कहा कि सबसे ज्यादा नवजात शिशु निमोनिया की स्थिति में ही दम तोड़ देते है तो माता पिता बच्चें को कफ होते ही तुरन्त डॉ को दिखाए व लापरवाही ना बरतें।

श्रीडूूंगरगढ टाइम्स। मोमासर गांव में सुबह 12 बजे बादल छा रहे है।
श्रीडूूंगरगढ टाइम्स। मोमासर गांव में सुबह 12 बजे बादल छा रहे है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बरजांगसर में भी मौसम में ठंडक है।