सरे राह युवक को लाठी सरियों से पीटा, बीकानेर रेफर, श्रीडूंगरगढ़ की घटना।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जनवरी 2020। कालूबास निवासी मुनीराम जाट से 6 नामजद आरोपियों के साथ 8-10 अन्य आरोपियों ने मारपीट की व उसे घायल कर दिया जिससे मुनीराम को बीकानेर रेफर किया गया है। मुनीराम के भाई गोरधन ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मुनीराम शनिवार रात 10.30 बजे नेशनल हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर सामने स्थित एक होटल पर गया। जहाँ जाकिर कलाल, नवीन कलाल, पवन सुनार, भैरूंसिंह राजपूत, अरूण तावणियां, हरिओम पुरोहित व अन्य 8-10 लोग आएं और मुनीराम को लाठी व सरियों से मारपीट की। मुनीराम मारपीट में घायल हो गया उसे सिर, नाक, पैर पर गंभीर चोटें आई है। होटल मालिक व अन्यों ने छुड़वाने का प्रयास किया व मौके पर पुलिस भी आ गयी व पुलिस ने मुनीराम को राजकीय चिकित्सालय पंहुचाया। वहाँ से मुनीराम को बीकानेर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला धारा 323, 341, 143, 504 में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।