






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 दिसम्बर 2019। तहसील के गांव पुन्दलसर में श्रीक्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की 40वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। शाखा स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने तनसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। संदीप सिंह ने कार्यक्रम में उनके द्वारा बताए हुए पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित युवकों ने नारायण सिंह रेडा़ द्वारा रचित “मां के मुख से” का पाठ किया। तनसिंह की जीवनी को समझा उनका समाज के प्रति योगदान को स्मरण किया। हिम्मत सिंह ने श्रीक्षत्रिय युवक संघ की कार्ययोजना के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में किशोरीलाल पुरोहित, भरत सिंह, कान सिंह, संदीप सिंह, शिवराज सिंह, कुलदीप सिंह,प्रभू सिंह, मोती सिंह सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।कस्बे के केकेसी एकेडमी में भी रविवार शाम तनसिंह पुण्यतिथि मनाई । जेठू सिंह, रिछपाल सिंह, दशरथ सिंह, भवानी सिंह, ओम प्रकाश राजपुरोहित, सादुल सिंह, विष्णु सिंह ने तनसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केकेसी एकेडमी में तनसिंह की पुण्यतिथि मनाई।