May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2022। क्षेत्र के अनेक निजी स्कूलों में आज से दीपावली का अवकाश हो गया है और बच्चों के लिए दीपक सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल स्टॉफ ने बच्चों को ध्वनि तथा वायू प्रदूषण के बारे में जानकारी देते हुए ग्रीन पटाखों का उपयोग करने की बात समझाई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गरीब परिवारों के घर मिठाई पहुंचाने तथा मिट्टी के दीपक खरीदने की प्रेरणा दी।

शिशु भारती शिक्षण संस्थान में मनाया दीपोत्सव, बाना ने दी शुभकामनाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्री डूंगरगढ़ कस्बे में स्थित शिशु भारती शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को दीपावली पर्व से पूर्व दीपोत्सव और रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए दीपावली का सामाजिक महत्व बताया। बाना से स्टॉफ को विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने की प्रेरणा दी। संस्था के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि विद्यार्थी सकारात्मक बनने का संकल्प लेवें। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने दीपक सजाए व रंगालियां बनाई। इस दौरान चांदरतन घोटिया, नेहा जांगिड़, विनोद सारण, राधा जाखड़, अनीता, डिम्पल, शिवानी जैन आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिशु शिक्षण संस्थान में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव।

सन फ्लावर पब्लिक एकेडमी संस्थान में दीपक प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों को दिया प्रोत्साहन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सन फ्लावर पब्लिक संस्थान में आज दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व घरों में मिट्टी के दीपक से ही रोशनी करने की प्रेरणा दी। निदेशक विवेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चों को ग्रीन पटाखों के प्रति जागरूक करते हुए सजगता के साथ पटाखे फोड़ने की सावधानियां बताई गई। विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर दीपक सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया व सुंदर रंग बिरंगे दीपक सजाए। प्रधानाचार्य अभिषेक उपाध्याय द्वारा बच्चों को चाइनीज पटाखों से दूर रहने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सन फ्लावर स्कूल में सजाएं बच्चों ने सुंदर दीपक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्नें बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग।

मदर केडी में मनाया दीपोत्सव, ढूकिया ने किया विजेताओं को पुरस्कृत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मदर के.डी. (इंडिया) उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान में गुरुवार को दीपावली पर्व से पूर्व दीपोत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने दीपोत्सव एव रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।  जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियां प्राथमिक स्तर पर आईचुकी, आयुषी, आलिया, जैनब, पूजा और माध्यमिक स्तर पर पूजा, ज्योति, अनुराधा, सुमन, भवानी सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं को स्टॉफ ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में उदयसिंह डूकिया, संदीप, दीनदयाल, बाबूलाल, राकेश, पूनमचंद, शिव, गीता समीर, माया आदि उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मदर केडी स्कूल में मनाया दीपोत्सव, विजेताओं को किया पुरस्कृत।

ज्ञानदीप स्कूल में बच्चों ने सजाएं दीपक, बनाई रंगोलियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में गुरूवार को बच्चो के दीपक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बालिकाओं ने रंगोलियां सजाई व स्कूल व्यवस्थापक अनिता पालीवाल ने बच्चों को ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी पूर्वक पटाखे चलाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व चाइनीज पटाखों से दूर रहने का संकल्प करवाया गया। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल स्टाफ ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!