May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2022। अपना क्षेत्र अपने लोग तो यहां का रूपया बाहर क्यों जाएं? कमाएं यहां तो खर्च भी यहां क्यों नहीं? 50 प्रतिशत से अधिक श्रीडूंगरगढ़ के बाजार को लूट लिया ऑनलाइन बाजार ने, हमारे ही लोग मल्टीनेशनल कंपनियों को मुनाफा दे रहें है, ये चर्चा हर नुक्कड़ पर सुनाई दे रही है। हमारे क्षेत्र के व्यापारी भी इससे परेशान है और कल से धनतेरस के साथ ही पंचदिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। हर घर में साल के सबसे बड़े त्योहार को मनाया जाएगा परंतु घर के मुखिया बाजार में रौनक नहीं होने से परेशान है। ऑनलाइन शॉपिंग का बढता ट्रेंड हमारे लोगों और हमारे अपनों के व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। दिपावली का त्योहार है और हमारे श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के गांवो के बाजार अनेक सामानों से सज गए है। दशहरे व नवरात्र में अनेक नई दुकानों के उद्घाटन हुए है। सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने दुकानों में नया स्टॉक मंगवा लिया है। दुकानोंदारों ने बड़ी उम्मीद से कपड़े, बर्तन, जुते, दीपावली का सभी सामान सजाया है। पूरा बाजार त्योहार की रौनक छा जाने का स्वागत करने को आतुर है। व्यापार मंडल मंत्री श्याम सुंदर पारीक ने नागरिकों से ऑनलाइन शॉपिंग बंद कर अपने क्षेत्र के लोंगो से ही सामान खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन में छूट का लालच देकर ये मल्टीनेशनल कंपनियां स्थानीय बाजार को निगल जाएगी और फिर इनकी मनमानी को चुनौती देने वाला भी कोई नहीं होगा। मुनाफा कमाने वाली विदेश कंपनियों ने बाजारवाद का ऐसा भ्रम फैला दिया है जिसमें फंसे बिना लोग बच ही नहीं पाते है परंतु इस चक्कर में खुदरा व्यापारी बड़ा नुकसान उठा रहें है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल सोमाणी ने कहा कि नवरात्र में बाजार मंदा रहा और ऑनलाइन शॉपिंग खूब हुई। सोमाणी ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से परेशान दुकानदार उसी रेट में सामान दे रहा है परंतु बाजार में निकल कर नागरिक पूछे तो सही। रेडीमेट गारमेंट एसोसिएशन के सदस्य जगदीश तावणियां ने बताया कि छोटे व्यापारी दिवाली मनाने के इंतजार में है और सबसे ज्यादा कपड़े के मार्केट को ऑनलाइन की मार पड़ रही है। तावणियां ने बताया कि ऑनलाइन के जाल से श्रीडूंगरगढ़ में कपड़ा बाजार पर 50 प्रतिशत से अधिक दुष्प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि नागरिक बाजार में निकले और अपने क्षेत्र के लोगों से अपने बंधुओं से सामान खरीदे। पुलिस अधिकारी एसआई बलवीर सिंह ने नागरिकों से दीवाली पर मिट्टी के दीपक लाकर जलाने की अपील की है। बलवीर सिंह ने कहा कि नागरिक संवेदनशील बने और अपने लोकल दुकानदारों की दिवाली रोशन करें। उन्होंने कहा कि यथासंभव छोटे दुकानदारों से भी सामान खरीदें उन्हें उपहार भी देवें जिससे उनके घर में भी खुशियां आ सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की पहल, दे प्रेरणा, भेंजे फोटो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अपने क्षेत्र के अपने लोगों के हित के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के नागरिकों से अपील करता है कि आप इस दिवाली ऑनलाइन को ना कहें अपने लोगों से सामान खरीदे। छोटे से बड़ा सभी सामान तो यहां बाजार में मिल रहा है और व्यापारी अपनी जिम्मेदारी व भरोसे के दम पर आपको माल बेचते है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स एक नई पहल करते हुए छोटे दुकानदारों से सामान लेने, मिट्टी के दीपक खरीदने, किसी गरीब के घर दीया जलाने, किसी जरूरतमंद को मिठाई, कपड़े, उपहार देने जाएं तो आप हमें फोटो जरूर भेज देवें। जिससे आपकी जागरूकता व संवेदनशीलता से अन्य नागरिकों को भी प्रेरणा मिल सकें। इसलिए हम आपका फोटो नाम सहित श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित करेंगे। क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि अपने किसान, अपने व्यापारी, अपने नागरिक आपसे ही खुशियों की उम्मीद लगाए बैठे है उन्हें इस दिवाली निराश ना करने का संकल्प लेवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!