श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना गाइडलाइन का हो पालन, प्रशासन ने लिया राउंड, 110 चालान कटे, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। कस्बे में गाइडलाइन की पालना करने का संदेश देते हुए प्रशासन ने आज बाजार का राउंड लिया। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद ने अमीर पट्टी, मुख्य बाजार, घुमचक्कर पर नागरिकों से समझाईश की व अनावश्यक घूम रहे वाहनों के चालान भी काटे गए। चौधरी ने बताया कि इंटर जिला व शहर से गांव या गांव से शहर मेडिकल इमरजेंसी के अलावा समस्त आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है। सभी नागरिक घरों में रहें और गाइडलाइन की पालना करें जिससे कोरोना से क्षेत्र को बचाया जा सकें। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के निर्देशन में हैड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार के नेतृत्व में आज दिनभर में टीम ने 110 रिकॉर्ड चालान काटे व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी नागरिकों से की। टीम ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के 110 चालान काटते हुुुुए कई वाहनों की हवा भी निकाल कर उन्हें कस्बे में नहीं घूमने के लिए पाबंद किया गया। हालांकि बिंझासर निवासी किसान भंवरलाल भुकर थोक सब्जी बेचने अपने खेत से सब्जियां लेकर श्रीडूंगरगढ़ सब्जी मंडी आ रहे थे। और इनकी पिकअप की हवा निकाल देने पर उन्होंने पुलिस कर्मियों पर तानाशाही करने का आरोप भी लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन ने लिया बाजार का राउंड, की समझाईश, काटे चालान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिंझासर निवासी भंवरलाल भुकर ने सब्जियों की पिकअप की हवा निकाल देने पर विरोध जताया।