


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 नवबंर 2019। श्रीडूंगरगढ कस्बे में उपखण्ड अधिकारी राकेश न्यौल ने आज शाम से धारा 144 लागु कर दी है। न्यौल ने बताया कि अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने से पहले कस्बे की शांति व सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर यह निर्णय लिया है। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक भावना भड़काने की आशंका के चलते यह किया गया है।
यह रखना है ख्याल—नागरिक धारा 144 लगने पर इन बातों का खास ख्याल रखें कि वे कोई धारदार हथियार या कोई आग्नेय सामान साथ लेकर ना निकले ना ही सार्वजनिक स्थानों पर उनका प्रर्दशन करें। कोई सार्वजनिक मीटिंग या सभा से पहले लिखित अनुमति प्रशासन से जरूर लेवें। साम्प्रदायिक भावना को भड़काने वाला भाषण नहीं दे व ना ही ऐसे सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज नहीं फैलाये। धार्मिक स्थलों का उपयोग किसी दुष्प्रचार के लिए ना करें। और ऐसा करने वाले नागरिकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।