April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। एक विवाहिता अपने पीहर से डेढ़ साल के बच्चे के साथ निकली परंतु ससुराल नहीं पहुंची और एसडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिन से इंदिरा गांधी नहर में मां बेटे की तलाश कर रही है। अभी तक मां बेटे का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस अब नहर के बाहर उसकी तलाश में जुट गई है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि नहर के पास बैग और मोबाइल मिले थे और आशंका जताई गई की नहर में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई हो। इसलिए दोनों की तीन दिन से नहर में तलाश की जा रही है। टीम द्वारा नहर के कोने कोने तक पहुंचकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई शव तो बाहर नहीं आया है। कई जगह जवानों ने अंदर पहुंचकर ढूंढ़ने का प्रयास किया है। इस टीम के बारह सदस्य बारी बारी से नहर में ढूंढ रहे हैं। टीम ने बताया कि अगर कोई नहर में गिरता है तो आमतौर पर चौबीस घंटे और अधिकतम 48 घंटे में उसका शव फूलकर बाहर आ जाता है। अब तक बच्चा और उसकी मां का कोई सुराग नहीं लगने से पुलिस को नहर से बाहर होने की उम्मीद बंधी है। लापता हुई महिला अनिता ने अपना मोबाइल पूरी तरह से फोरमेट कर दिया है और मोबाइल से पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि लास्ट बात किससे हुई थी, फोटो गैलरी आदि भी नहीं दिख रही। ऐसे में पुलिस उसके मोबाइल को रिस्टोर करने का प्रयास कर रही है। वहीं उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। उधर पुलिस पता लगा रही है कि किसी विवाद के चलते वो घर से कहीं और तो नहीं चली गई है। हालांकि परिजनों व परिचितों से किसी तरह के झगड़े की रिपोर्ट भी पुलिस को नहीं मिली है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनिता डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ हुई लापता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!