May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2023। अगर आप बेरोजगार है तो ये खबर आपके लिए है। विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए पढें ये प्रामाणिक डिटेल जो टाइम्स के रोजगार संवाददाता ने सीधे विभागों की साइट से उठाई है।

कृषि विभाग के स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान कृषि विभाग में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर निकाली भर्ती। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान में ग्रेजुएट पास के लिए एग्रीकल्चर सुपरवाइज़र पदों के लिए चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। यह आवेदन RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट ramdev.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की नई भर्त्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट agni pathvayu.cdac.in पर जाकर 17 अगस्त 2023 तक आयोजन लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।

प्रादेशिक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाल ही में राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती के ज़रिए 5388 पदों पर भर्ती जारी की है। राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला व पुरुष सरकारी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 तक है।

स्नातक पास 583 पदों पर भर्ती शुरू।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान राज्य में 583 संगणक रिक्त पदों की पूर्ति के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर राजस्थान संगणक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष,12 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान जी.एन. एम. संविदा पदों पर बम्पर भर्ती।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान संविदा भर्ती की खोज कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। हाल ही में एन एच एम राजस्थान ने कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से नर्स जीएनएम 1588 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती निकाली है। योग्य एवं इच्छुक पुरुष महिला RSMSSB की विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता देवें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023 तक है।

आईबीपीएस क्लर्क हेतु निकली भर्ती

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आईबीपीएस(बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली क्लर्क की भर्ती। योग्य एवं इच्छुक सभी पुरुष महिला को बता देवें कि परीक्षा की अंतिम ऑनलाइन आवेदन तिथि 21 जुलाई 2023 है।

कृषि विभाग के स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान कृषि विभाग में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर निकाली भर्ती। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान में ग्रेजुएट पास के लिए एग्रीकल्चर सुपरवाइज़र पदों के लिए चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। यह आवेदन RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट ramdev.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!