इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती महंगी पड़ी, चाकू की नोक पर चलती कार में रेप करने का मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2020। आस पास की खबरों में आज खास खबर बीदासर थाना इलाके से आ रही है। 11वीं कक्षा की एक छात्रा से चाकू की नोक पर चलती कार में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने चमत्कारी मंदिर में मन्नत पूरी होने के बहाने छात्रा को बुलाया था। इसके बाद कार में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर बीदासर थाने में दिनेश प्रजापत और अरशद के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

29 जनवरी को हुई वारदात
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस के मुताबिक यह घटना 29 जनवरी की है। आरोपी दिनेश प्रजापत ने इंस्टाग्राम पर नोखा इलाके की 11वीं की एक छात्रा से दोस्ती की। आरोप है कि फिर छात्रा को झूठ बोलकर उसे मंदिर में दर्शन करवाने का बहाना बनाकर बीदासर के गोपालपुरा बुला लिया। नाबालिग छात्रा अपनी एक सहेली को साथ लेकर 29 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन बीदासर पहुंच गयी। बीदासर में आरोपी दिनेश ने कार में दोनों को बिठाया। इस कार में दिनेश के अलावा अरशद और ड्राइवर पहले से ही मौजूद थे।

मंदिर से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर से लौटते समय आरोपियों ने बालिकाओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने इसका विरोध किया तो अरशद ने चाकू निकाल लिया और दिनेश ने छात्रा से चलती कार में रेप किया। इस बीच अरशद ने उसकी सहेली के साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, लेकिन नाबालिग के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। इसी दौरान दिनेश के मोबाइल पर एक कॉल आया। उसके बाद आरोपियों ने दोनों छात्राओं को नोखा छोड़ दिया।

वारदात में इस्‍तेमाल कार जब्त, चालक गिरफ्तार।