


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 फरवरी 2020। चीन में मौत का तांडव मचा रहे कोरोना की अब श्रीडूंगरगढ में दस्तक सुनाई दे रही है। प्रशासन व निवासियों में इस खबर से हड़कंप सा मच गया है। चिकित्सा प्रशासन ने इससे सावचेत होते हुए तुरन्त अपने कर्मचारियों को कालूबास भेज घर घर सर्वे प्रारम्भ कर दिया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि पूरी सावधानी बरती जा रही है। कालूबास के वार्ड 5 निवासी तरूण चीन में पढ़ाई कर रहे थे व तीन दिन पहले ही लौटे है। तरुण को स्वास्थ्य संबंधी कोई खास परेशानी नहीं थी पर माता स्वयं स्वास्थ्यकर्मी है और उन्होंने एहतिहात के तौर पर डॉक्टर एस. के. बिहाणी को दिखाया। डॉक्टर ने जाँच में छात्र को हल्का जुकाम पाया जिससे उन्हें यहाँ से पीबीएम रैफर कर दिया गया। हालांकि छात्र के कोरोना वायरस से इंन्फेक्शन नही होना बताया जा रहा है। परन्तु छात्र को पीबीएम अस्पताल मे भर्ती कर डॉक्टरों ने उसे अण्डर ऑबजरवेशन रखा है। उसके बाद कस्बे में कोरोना का खौफ देखा जा रहा है। विभाग वार्ड 5 में डोर टू डोर सर्वे कर कर रहा है। जुकाम के 2 मरीज मिले जिनका ईलाज किया जा रहा है।
