



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2022। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भले ही किसान आंदोलन की वापसी हो गई है लेकिन अभी भी किसानों में सरकार के खिलाफ गुस्सा कायम है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया एवं सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी की। मोर्चा में शामिल किसान संगठनों द्वारा बीकानेर जिले में अगुवा रहे भारतीय किसान युनीयन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने इस मौके पर सरकार की वादा खिलाफी सहन नहीं किए जाने की बात कही एवं किसान हितों के लिए संघर्ष को और अधिक लबां चलाने के लिए एकजुट होकर जागरूक होने का आह्वान किसानों से किया। इस मौके पर शिवदान मेघवाल, प्रेम महरिया, मुकेश नाथ सिद्ध, नवीन चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

