... युवक की निर्मम हत्या, पुलिस जाप्ता पहुंचा मौके पर, ग्रामीणों की हुई भीड़। – Sri DungarGarh Times
July 5, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2022। आस पास की खास खबर में बडी खबर पड़ौस के गांव कालू से आई है। यहां कालू कस्बे के निकट ही सेजरासर रोड पर एक युवक की निर्मम हत्या की खबर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को प्राप्त जानकारी के अनुसार 30-35 वर्षीय युवक ओमप्रकाश ज्याणी जाट का शव मिला है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी है और लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ सीओ सहित पुलिस दल बल पहुंच गया है। बीकानेर से एफएसएल टीम जांच के लिए पहुंच गई है। पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है परंतु उपस्थित लोगों का कहना है कि युवक के हाथ पैर तोड़ कर हत्या की गई है।