कई कट्टे डोडा पोस्त भरी ब्रेजा पलटी, पुलिस कर रही है मामले की जांच।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2023। बड़ी खबर क्षेत्र के सेरूणा थाना इलाके से आ रही है। पुलिस के डर बेख़ौफ़ अपराधी तस्करी के कार्यों में लिप्त है और हाइवे के सीधे रास्ते भी धल्लड़े अपना काला धंधा कर मोटी कमाई कर रहें है। नापासर थाना व सेरूणा थाने के बॉर्डर इलाके में हाइवे पर एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राथमिक तौर पर प्राप्त सूचना के अनुसार कार सवार घायल हुए और पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में कट्टो में भरा क्विंटलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है। मामला सेरूणा पुलिस के पास है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की पूरी खबर के लिए आप जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार में भरे है डोडा पोस्त के कट्टे, पुलिस कर रही है जांच।