स्प्रे चढ़ने से बिगड़ी युवती की तबियत, दौराने ईलाज हुई मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2023। कृषि कार्य करने के दौरान स्प्रे से तबियत बिगड़ने व मौत का सिलसिला क्षेत्र में जारी है। क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में 20 वर्षीय युवती परमा की स्प्रे के असर से मौत हो गई है। गत 21 सितंबर को युवती की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए और यहां से उसे पीबीएम रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता पुरखाराम पुत्र टोडुराम मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने थानाधिकारी अशोक विश्नोई को जांच सौंप दी है।