क्षेत्र में आज विशेष

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2023। आज क्षेत्र में दो बड़े आयोजन होंगे जिनमें एक राजनीतिक मंच होगा और दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। क्षेत्र के गांव सत्तासर में सरपंच सुनील मलिक की अगुवाई में विधायक गिरधारी लाल महिया द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के लिए अभिनन्दन किया जाएगा। महिया की विकास यात्रा समारोह में अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल होंगे। आयोजन का लाइव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर होगा। आप सभी पाठक टाइम्स के फेसबुक पेज को फॉलो करें और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी अपडेट से लाइव जुड़ सकते है। दूसरा बड़ा आयोजन किसी जरूरतमंद की प्राण रक्षा के लिए रक्तदान शिविर का होगा। मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर जामा मस्जिद में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों जोश व उत्साह के साथ समाज की युवा टोलियों ने देर रात तक पूरी की। मुस्लिम समाज के मौजिज नागरिकों ने युवाशक्ति से रक्तदान की अपील की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुस्लिम समाज के युवाओं ने देर रात तक शिविर के आयोजन की तैयारियां पूर्ण की, मौजिज लोगों ने रक्तदान की अपील की।