



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2019। लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी का विरोध भाजपा के ही दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने खुल कर विरोध किया है एवं सोमवार को मतदान के दिन तो भाजपा ने भाटी पर बुथ कैप्चर करने का आरोप भी जड दिया है। भाजपा के चुनाव सम्पर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख नाहरसिंह माहेश्वरी ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र देकर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बूथ बीकमपूर, राजवाल, बुरासर पुराना, बुरासर नया, भलौरी, बीकेन्द्री, जंगवाला, बीजेरी, तरनवाला, चरनवाला, बरसलपुर, बकतवाना 80 आरडी, गोकुल दंडकला आदि पर देवीसिंह भाटी एवं उनके समर्थकों द्वारा सुबह मतदान प्रारम्भ होने के साथ बूथों पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप जडा है। माहेश्वरी ने इन बूथों पर विशेष सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता जताई है।