श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 6 मई 2019। मतदान में शत-प्रतिशत से फासला अभी काफी दूर है। दोपहर एक बजे तक मात्र 35.32 प्रतिशत मतदान हो सका है। मतदान केंद्र सूने पड़े है और कर्मचारी मतदाताओं का इन्तजार कर रहे है। प्रशासन द्वारा सतरंगी सप्ताह के प्रयासों के बावजुद कोई ज्यादा प्रभावशाली परिणाम नहीं आ पाया है। गत वर्ष के मतदान के आंकड़ों से इस बार के आंकड़े अभी दूर है। पार्टियों की गतिविधियां भी शिथिल नज़र आ रही है, मतदान करवाने की गति धीमी है ।