11 बजे तक 24.50 प्रतिशत हुआ मतदान, छह जगहों पर बदली मशीनें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2019। लोकतंत्र के सबसे बडे अनुष्ठान में क्षेत्र के मतदाता जमकर अपने मतों की आहुतियां दे रहे है। क्षेत्र में सुबह सात बजे से 11 बजे तक चार घंटों में 24.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं अभी तक छह मतदान केन्द्रों पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के खराब होने की स्थिति के कारण इन बूथों पर मशीनें बदली गई है। मतदान शुरू होने से पूर्व माक पोल के दौरान बूथ संख्या 40 गांव उदरासर, 176 गांव बाना, 193 गांव बिग्गाबास रामसरा, 194 गांव बिग्गा एवं 225 गांव कूनपालसर की मशीनों के शुरू होने में ही दिक्कत आई तो इन मशीनों को बदला गया। मतदान शुरू होने के बाद बूथ संख्या 11 गांव में वीवीपैट मशीन

श्रीडूंगरगढ़ के राउमावि में मतदाताओं के बैठने के लिए लगाई गई स्टुलें लेकिन मतदाताओं का इंतजार।
श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय बालिका उमावि में दिव्यांग रमेश कुमार ने भी किया उत्साह से मतदान।

खराब होने एवं पर्चियां नहीं निकालने की शिकायत आई तो मतदान रोक कर यहां वीवीपैट बदली गई।