श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2021। रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियां दूर करने के लिए और मानव सेवा का अपनाप्रण निभाने के लिए 27 वर्ष के युवा रामप्रताप भाटी ने 28 बार रक्तदान कर कई जीवन बचाएं है। आस पास के किसी अस्पताल में रक्त की आवश्यकता होने पर भाटी तुरन्त पहुंचते है व रक्तदान कर जीवनदान करते है और इनकी जिले भर में सराहना हो रही है। लूणकरणसर के गांव नाथवाना निवासी भाटी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवा रक्तदान के प्रति जागरूक होवें और किसी मानव जीवन को बचाने के पुण्य के भागी बने। मानव सेवा व समाजसेवा में अग्रणी रामप्रताप भाटी को कई मंचों पर सम्मानित किया गया है। बीकानेर जिले में युवाओं के लिए प्रेरणा बने भाटी ने कहा कि मानव सेवा ही जीवन का लक्ष्य है।