श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2021। लखासर में उपखंड के प्रशासन ने जनसुनवाई के दौरान संवेदनशीलता का परिचय दिया और उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी की अगुवाई में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व करीबन 30 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। चौधरी ने पानी, बिजली की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया व दोनों विभागों के अधिकारियों को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने गांव में पानी की समस्या के निस्तारण की मांग की जिस पर चौधरी ने विभाग से तुरन्त एक्शन लेने की बात कही। गांव में ढीले तारों को कसने की मांग पर भी शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गांव में दो जरूरतमंद की बंद हो गई सामाजिक पेशंन पुन प्रारम्भ करवाया गया। खिलेरी ने लखासर गांव की आबादी के पास बने मकानों में बिजली कनेक्शन करवाने की समस्या का समाधान किया गया। गांव में ग्रेवल सड़क के निर्माण में बनाए गए नए नियमों के कारण एक कटाणी रास्ते की समस्या पर चौधरी ने ग्रामीणों से जिला परिषद बात कर समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया। सरंपच ने ज्ञापन देकर लखासर के कनेक्शन जो समंदसर जीएसएस से जुड़ें हुए है उन्हें लखासर जीएसएस से जोड़ने की मांग की जिसे विभाग द्वारा शीघ्र कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखासर में आवासीय परिसर बनवाने के साथ ही भूमि की मांग की। सरपंच ने गांव की आबादी बढ़ने के साथ ही सिंगल फेस की जगह थ्री फेस कनेक्शन देने की मांग की जिससे ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति बिना बाधा के मिल सके।