June 24, 2025
बुआ के बेटे के झगडे में पहुंचे मामा के बेटे, पति-पत्नी को घर में घुस कर पीटा, महिला के बाल उखाड़े, बिग्गाबास में माहौल गर्माया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2021। गुरूवार को कस्बे के बिग्गाबास में एक ही परिवार के दो पडौसियों द्वारा आपस में किए झगड़े के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों के चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बिग्गाबास के वार्ड 25 निवासी हारून चुनगर एवं बाबूलाल चुनगर के बीच में विवाद चल रहा है एवं विवाद में गुरूवार सुबह दोनों जनों के बीच तीखी बहस हुई थी। इसी विवाद को लेकर हारून के मामा का लड़का भाई असलम एवं नदीम दोपहर को बाबूलाल के घर में घुस गए एवं बाबूलाल की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसके बाल उखाड़ दिए। बीच बचाव को आए बाबूलाल को भी आरोपियों ने पीटा। आरोपियों ने दोनों को पीट कर धमकी दी की आईंदा हमारे भाई हारून को तंग किया तो जान से मार देगें। मारपीट की शिकार बनी शबनम की परिवाद पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने असलम चुनगर और उसके भाई नदीम चुनगर पुत्र इब्राहिम चुनगर, हारून चुनगर एवं दूसरे पक्ष के बाबूलाल चुनगर को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के है एवं छोटी छोटी बातों पर आए दिन झगड़ते रहते है।