May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सितंबर 2022। आज के स्वास्थ्य समाचार – ज्यादा मसालेदार, तीखा और तला-भुना चीजे खाने से कई बार मुंह में छाले (mouth sores) पड़ जाता हैं. इसके अलावा, जो लोग पानी कम पीते हैं, उसके पेट में गर्मी हो जाती है, जिससे उनको कब्ज की समस्या हो जाता है. इसके कारण भी मुंह में छाले निकल आते हैं. खानपान में बदलाव और दवाइयों के सेवन से मुंह में छालों (mouth ulcer treatment) से राहत पाया जा सकता है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो मुंह में बार-बार छाले पड़ना होंठ के कैंसर (lip cancer) का भी संकेत हो सकता है. अगर आपने इसे नजरअंदाज किया तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है.

लिप कैंसर के लक्षण
अगर आपके मुंह में बार-बार छाले पड़ जाते हैं और जल्दी ठीक नहीं होते हैं तो ये चिंता की बात है. इसके अलावा, अगर मुंह में घाव या गांठ महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. लिप कैंसर से कुछ लोगों के निचले होंठ से खून निकल सकता है. इसके अलावा, यदि आपके होंठ के ऊपर सफेद या लाल चकते पड़ जाते हैं तो बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं. होंठ में दर्द और सूजन के साथ मुंह-गले में दर्द भी लिप कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. लिप कैंसर से दांत ढीले पड़ सकते हैं और आवाज भी बदल जाती है.

लिप कैंसर के कारण
धूम्रपान व शराब का ज्यादा सेवन लिप कैंसर का प्रमुख कारण हैं. इसके अलावा, तंबाकू और गुटखा खाने वाले लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं. वहींस सूर्य के किरणों के सामने ज्यादा रहने से भी लिप कैंसर हो सकता है.

कैसे करें बचाव
कोई भी कैंसर हो, उससे बचकर ही रहना चाहिए. अगर शुरुआती चरणों में इसका पता चल जाए तो इलाज संभव है वरना शरीर को काफी नुकसान हो सकता है. लिप कैंसर से बचने के लिए  सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा का सेवन बिलकुल बंद कर दें. फिजिकल एक्टिविटी करें और हेल्दी डाइट लें, जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स ज्यादा हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!