भाजपा ने बीकानेर जिले में आईटी सेल के सिपाही नियुक्त किए, श्रीडूंगरगढ़ में स्वामी, सैनी, सिद्ध को मिला पद। देखें जिले की लिस्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवंबर 2020। बीकानेर जिले के आईटी सेल के जिला संयोजक कोजुराम सारस्वत ने जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर जिले की अभी पंचायत समितियों में आईटी सेल प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किए है। श्रीडूंगरगढ़ में आईटी सेल प्रभारी पवन स्वामी को बनाया गया है व सह प्रभारी पद पर पवन सैनी और सांवरमल सिद्ध को नियुक्त किया गया है। इन्हें पंचायत चुनाव में पार्टी की आईटी प्रचार की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले में नियुक्त किये भाजपा ने आईटी प्रभारी व सह प्रभारी।