बेहतरीन रहा गौशाला समिति का कार्यकाल, सर्वसम्मति से मालू व स्वामी को किया पुर्ननिर्वाचित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2020। श्रीगोपाल गौशाला समिति की वर्तमान कार्यसमिति का कार्यकाल बेहतरीन रहा है एवं वर्तमान कार्यसमिति द्वारा शुरू किए गए गौशाला के नवनिर्माण को पूर्ण करने के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जसराज मालू एवं निवर्तमान मंत्री जगदीश स्वामी को ही आगामी कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया है। दोनो पदाधिकारियों का निर्वाचन गौशाला की भौतिक एवं वर्चुअल रूप से की गई संयुक्त आम सभा में चुनाव अधिकारी विजयसिंह पारख के निर्देशन में द्विवार्षिक आम चुनाव में किया गया। चुनाव अधिकारी विजयसिंह पारख ने बताया कि सम्पूर्ण सदन ने सर्वसम्मति से गत कार्यकाल के दौरान गौशाला का विकास ऐतिहासिक बताते हुए निवर्तमान अध्यक्ष एवं मंत्री को ही आगामी कार्यकाल की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया। इसके लिए वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश राठी व लक्ष्मीनारायण सोमाणी ने प्रस्ताव दिया एवं सीताराम बिहानी व रामवतार राठी ने अनुमोदन किया। सदन ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं मंत्री को नियुक्ति दी व अन्य पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों का मनोनयन करने का अधिकार भी दिया है। इससे पूर्व निवर्तमान मंत्री जगदीश स्वामी ने कार्यकाल 2018-2020 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बताया, मंत्री प्रतिवेदन के बाद अध्यक्ष जसराज मालू ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया और गत कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए आगामी कार्यकाल के लिए सहयोग करने की अपील की। आम सभा में शामिल होने के लिए गौशाला प्रांगण में भीखमचंद तापड़िया, रामचंद्र राठी, सीताराम माली, इंद्रचंद्र प्रजापत, हनुमान राठी, श्रीगोपाल राठी, राजेश कच्छावा, ताराचंद इंदौरिया, मोहनलाल कलाणी, नंदकिशोर लखोटिया, राधेश्याम तापड़िया, सुशील चांडक, नरेन्द्र डागा, चांदरतन राठी, जगदीश गुर्जर, कोडामल दर्जी आदि तथा वर्चुअल रूप से शिवरतन नाढ़ाणी, हरिप्रसाद मोहता, रतनलाल सोमाणी, प्रवीण सोमाणी, श्रीनिवास सोमाणी, मुरलीधर तापड़िया, हरिप्रसाद चांडक, सीताराम बिहानी, श्याम सोमाणी, नारायण चांडक सहित कई वरिष्ठ गौसेवक शामिल रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौशाला प्रांगण में द्विवार्षिक आम सभा का आयोजन कोरोना गाइड लाइन के तहत हुआ, ऑनलाइन भी गौसेवकों ने बैठक में भाग लिया।