बच्चों, अभिभावकों के लिए बड़ी खबर, आठवीं तक के विद्यालयों में दो दिनों का अवकाश और बढ़ाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जनवरी 2020। लगातार पड़ रही सर्दी एवं मौसम विभाग द्वारा दो दिनों में बारिश, ओलो, तेज ठंडी हवाओं की चेतावनी को देखते हुए बीकानेर जिले में आठवीं तक के सभी विद्यालयों में दो दिनों का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों को आठवीं तक के बच्चों का अवकाश रखने के निर्देश दिए है। विदित रहे कि पूर्व में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने पर जिला कलेक्टर ने अवकाश बढ़ा दिया था एवं जिले भर में सोमवार को ही विद्यालय लगे थे। आठवीं तक के बच्चे लंबे अवकाश के बाद सोमवार को ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे थे और सोमवार सांय कलेक्टर ने दो दिनों का अवकाश और बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है। अब बच्चों को नौ जनवरी को ही विद्यालय जाना होगा।