April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जनवरी 2020। उपखण्ड में चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उपखण्ड के निर्वाचन अधिकारी राकेश न्यौल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेगें। चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त करनी आवश्यक होगा एवं इसका प्रयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इस बार चुनाव में नया ये रहेगा कि प्रथम बार सरपंच चुनाव भी ईवीएम मशीनों से करवाए जा रहे है। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव का चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज निर्वाचन अधिकारी ने कर दी है। उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी के लोकसूचना जारी करने की तिथि मंगलवार 7 जनवरी को है। सरपंच व पंच के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि बुधवार प्रात:10.30 से सांय 4.30 तक रहेगी। और इन नामों की संवीक्षा की तिथि गुरूवार 9 जनवरी को सुबह 10.30 से होगा। नाम वापसी की अंतिम तारीख गुरूवार 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। चुनाव प्रतिकों का आवटंन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन गुरूवार को ही नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद ही समपन्न् होगा। क्षेत्र में मतदान दलों का मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान गुरूवार 16 जनवरी को होगा। व तहसील के एक लाख , श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 1 लाख 60 हजार 842 मतदाता अपने मत का प्रयोग 17 जनवरी शुक्रवार को करेंगे। मतगणना पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को ही 17 जनवरी को की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव शनिवार 18 जनवरी शनिवार को समपन्न करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!