April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। आधी रात का समय, घुप्प अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी लोकेशन बदलते लुटेरे, पुलिस के साथ 200-250 लोगों की टोली, हर घर की तलाशी, पूरे गांव में सर्च अभियान ओर लुटेरे काबू में। यह किसी फिल्म का सीन नही बल्कि सोमवार देर रात क्षेत्र के गांव मोमासर में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और पब्लिक की दिलेरी का घटनाक्रम है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली सूचना के अनुसार सोमवार रात 9 बजे भालेरी थाना इलाके में एक कार की लूट कर चार शातिर अपराधी फरार हो गए थे। इस पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने सभी थानों में अलर्ट जारी किया और नाकाबंदी के निर्देश दिए। इस सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी सक्रिय हुई और इसी दौरान श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि लूट की गाड़ी ग्रामीण रास्तों से होती हुई मोमासर पहुंचने वाली है। सूचना मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस बल मोमासर के लिए रवाना हुवा ओर मोमासर चौकी के सिपाही विनोद व सुभाष को लुटेरों की गाड़ी रुकवाने के प्रयास करने को कहा गया। दोनो कांस्टेबलों ने तुरन्त सूझबूझ के साथ हिम्मत दिखाते हुए गांव में पुलिस का सहयोग करने वाले 3-4 ग्रामीणों को साथ लिया और मोमासर-पातलिसर रोड पर पत्थर आदि लगा कर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान करीब 10.15 बजे लूटी गई कार पातलिसर की ओर आई लेकिन नाकाबंदी पर रुकने के बजाय फिल्मी स्टाइल में नाकाबंदी तोड़ कर तेज स्पीड में कार को पत्थरो के ऊपर से ही कूदा दिया। पत्थरो से टकराने पर गाड़ी का टायर फूट गया और गाड़ी में उतर कर चारो लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाते हुए सूने घरों में छिप गए। इतनी देर में श्रीडूंगरगढ़ से गया पुलिस जाप्ता भी मोमासर पहुंच गया और गांव में भी बात फैलने पर करीब 200-250 ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिल कर पूरे गांव में करीब 2-2.30 घंटे तक गहन सर्च अभियान चलाया ओर गांव की हर गली, हर घर छान मारा। रात करीब 12.30 बजे चार में से तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े ओर मौके पर पहुंची भालेरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। एक युवक हाथ नही आया। इन लुटेरों की पहचान वारदात के मास्टर माइंड गांव पाबूसर निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक व उसके तीन साथी के रूप में हुई है। इस घटना में श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में पब्लिक पुलिसिंग का जबरदस्त उदाहरण सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सक्रियता ओर ग्रामीणों की हिम्मत दोनों ही काबिले तारीफ रही जो हर और चर्चाएं बटोर रही है।

ये रहे शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भालेरी थानाक्षेत्र से भागे चारों लुटेरों को पकड़ने में पुलिस दल की तत्परता और हिम्मत काम आई। मोमासर चौकी के जवान विनोद व सुभाष के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने से गांव पहुंचे हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार, हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश, हेडकांस्टेबल आवड़दान सहित कांस्टेबल अजीत कुमार, लेखराम, सतीश कुमार ने यह सफलता पाई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस गिरफ्त में लुटेरे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा लुटेरों को
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यह कार लूटी गई थी भालेरी थाना क्षेत्र से, मोमासर में हुई बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!